what is cryptocurrency (क्रिप्टोकुरेंसी क्या है)

Spread the love

क्रिप्टोकुरेंसी क्या है
तो आप जानते ही हैं कि क्रिप्टोकुरेंसी का नेटवर्क आज पुरे संसार में फैला हुआ है सभी देशों में रहने वाली आम नागरिक इस करंसी
के पीछे भाग रहे हैं क्योंकि इस करंसी की वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बहुत ही कम समय में क्रिप्टोकुरेंसी ने अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर लिए और यह फाइनेंस मार्केट में दिन प्रतिदिन अपनी स्थिति को मजबूत करते जा रही है।क्रिप्टोकुरेंसी को और भी कई नामों से पुकारा जाता है जैसे कि इसको डिजिटल करंसी भी कहा जाता है इसको हम छू नहीं सकते नही सकते और ना ही इसको हाथ लगा सकते हैं यह सिर्फ हमारे पूरे संसार में ऑनलाइन मौजूद है।
जैसे कि आप जानते हैं कि संसार के हर देश के पास अपनी अपनी करंसी होती है और वह उन करेंसी को
अपने देश में लागू करते हैं और आम जनता उस करंसी का इस्तेमाल करके अपने रोजाना जीवन का गुजारा करती हैं जैसी भारत में रुपीय़ा usa मे डॉलर आदि पर पर सरकार का पूरा एकाधिकार होता है।

क्रिप्टोकुरेंसी पर किसी भी देश की सरकार या किसी भी बोर्ड का कोई हाथ नहीं होता ना ही कोई अधिकार होता है क्योंकि यह एक decentrallized currency है। तो मैंने सोचा कि मैं आज आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी दूं क्योंकि यह भी विषय जोरों शोरो से चर्चा में बना हुआ है। तो बिना देरी किए मैं आप बताता हूं कि क्रिप्टोकुरेंसी क्या है और इसके कितने प्रकार उपलब्ध हैं।
वैसे तो मार्किट में बहुत तरह की क्रिप्टोकुरेंसी उपलब्ध है पर मैं आपको 3 सबसे फेमस करंसी के बारे में बताऊंगा।

क्रिप्टो करेंसी क्या है CRYPTOCURRENCY

बिना देरी किए मैं आपको बताता हूं कि क्रिप्टोकरंसी क्या है क्रिप्टोकरंसी 2 नामों से बनी है क्रिप्टो प्लस करेंसी क्रिप्टो जो कि लैटिन भाषा का शब्द है जो cryptography से बना है क्रिप्टोग्राफी का मतलब है छुपा हुआ या छुपी हुई।
करेंसी भी लैटिन भाषा के शब्द currentia से बना है जिसका अर्थ है पैसा, मुद्रा या धन से है यह शब्द लेट एनी भाषा में रुपया पैसा के लिए जाना जाता है तो क्रिप्टोकरंसी का पूरा मतलब यह हुआ कि छुपा हुआ गुप्त पैसा।
क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है यह एक तरह की की डिजिटल चीजें खरीदने या फिर सर्विस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इन करेंसी को क्रिप्टोग्राफी से बनाया जाता है।

क्रिप्टो करेंसी क्या है

यह एक पियर पियर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट से आम करेंसी की जगह कोई भी गुड्स सर्विस या एसिट को खरीदने करने के लिए कर सकते हैं इस करेंसी इसमें सरकार के बैंकों को बिना बताए भी काम हो सकता है इसलिए कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है

Cryptocurrency price

क्रिप्टोकरेंसी प्राइस मैं आपको यह भी बता दूं कि फिर तो करंसी का आजकल मार्केट में क्या प्राइस है जैसे की क्रिप्टो करंसी का एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है बिट कॉइन तो आजकल बिट कॉइन के प्राइस दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और आजकल एक बिट कॉइन का प्राइस 14 लाख के लगभग है तू आपको यह पता ही लग गया होगा कि एक बिट कॉइन का क्या प्राइस है हम यह कह नहीं सकते कि बिट कॉइन का प्राइस 14 लाख ही रहेगा इसकी दिनों दिन बढ़ रही मांग और इसके पीछे भाग रही दुनिया यह साबित कर रही है कि बिट कॉइन के प्राइस 14 लाख से और ज्यादा बढ़ जाएंगे इसीलिए मैं आपको यह पूरी जानकारी दे रहा हूं कि बिट कॉइन का क्या प्राइस है और आने वाले समय में इसका क्या प्राइस रहने वाला है

क्रिप्टो करेंसी प्रकार[types of cryptocurrency]

वैसे तो दुनिया में बहुत तरह की क्रिप्टोकुरेंसी पाई जाती हैं पर मैं आपको कुछ ऐसे नाम ही बताना चाहूंगा जो कि पिछले कुछ सालों से अच्छे से परफॉर्म कर रहे हैं कहने का मतलब यह है की जो कि मार्केट में अच्छे तरह से ग्रो हो रहे हैं और जिनके रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

  1. Bitcoin(BTC)
    अगर सभी लोग cryptocurrency की बात करे ओर Bitcoin का नाम ना आये यह तो सभव ही नही है कयोकि
    दुनिया मे launch होने वाला coin Bitcoin है (जिस को satoshi Nakamoto ने 2009 मे launch किया था।
    अब हम इसके price की बात करे तो 2023 मे इसका price 14 लाख के लगभग है। ओर दिनो दिन बढता ही जा रहा है।
  1. Ethereum (ETH)
    Ethereum coin bitcoin के जैसे ही open source,blockchain based currencyहै।
    Ethereum coin के founder= Ethereum coin के founder का नाम vitalik Buterin है। हाल ही मे hardfork
    के होने से ethereum दो हिसो मे बट जाता है। 1 Ethereum (ETH) 2 Etheriem classic (ETC) है। bitcoin के
    बाद यह दुसरा संसार का पसिद coin है।
    3.Litecoin(LTC)
    Litecoin भी bitcoin ओर Ethereum coin के तरह decentralized peer to peer cryptocurrency
    है। जिसे कि एक open secure software है
    Litecoin founder= Litecoin under the MIT/X11license के अंतरगंत lauch हुआ था। october,2011
    मे एक famous men charles Lee के दुारा की गई थी। charles Lee पहले google company के employee रह
    चुके है।
    इस coin को बनाने के लिए bitcoin का बहुत बडा हाथ है। इस coin के features bitcoin से मिलते है।

cryptocurrency मे कैसे inverst करते है इसकी पुरी जानकारी के लिए ओर इसके फायदे को जानने कि लिए आप मेरी दुसरी postको पढ सकते है। click here how to inverst in cryptocurrency






Spread the love

1 thought on “what is cryptocurrency (क्रिप्टोकुरेंसी क्या है)”

Leave a Comment